पाकिस्तान के एक रेहड़ी वाले के बैंक खाते में 225 करोड़ रुपये मिलने के बाद वह जांच एजेंसियों के निशाने पर आ गया है। इस मामले को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के अरबों रुपये के मनी लांड्रिंग घोटाले से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार कादिर के खाते में जो पैसा है, वह पूर्व राष्ट्रपति जरदारी और उनकी बहन फरयाल तालपुर के मनी लांड्रिंग घोटाले से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि सिंध इलाके के सबसे बड़े घोटाले की जांच के दौरान खाते में जमा इस रकम की जानकारी सामने आई। जांच एजेंसी का कहना है कि अब्दुल कादिर जैसे कई लोग हैं, जिन्हें पता ही नहीं है कि उनके खातों में भारी रकम जमा की गई है।