पाकिस्तान में नहीं रुक रहा हिंदुओं पर अत्याचार

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के कीच जिले के तुरबत क्षेत्र में दो हिंदुओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। संदिग्ध आतंकियों के हमले में एक अन्य हिंदू नागरिक घायल हो गया है।पाकिस्तान की पुलिस ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि हरिलाल और मोतीलाल नाम के दो हिंदुओं की सोमवार शाम को एक हमले में गोलीमारकर हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य हिंदू शेरोमल घायल हो गया है।

किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली

इसके अलावा, इस हमले में एक और व्यक्ति की भी मौत हुई है। डीआइजी अरसलान खोकर ने बताया कि दो नकाबपोश बाइक पर सवार होकर आए और बाजार के पास स्थित एक मकान के बाहर चार लोगों को फायरिंग कर दी। इस हमले की अभी तक किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए तीनों लोग व्यापारी हैं और संभवत: किसी व्यापारिक रंजिश के चलते उन पर गोलीबारी की गई है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इस घटना की निंदा की है।

इटली में सिसिली के माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 130 गिरफ्तार

इटली के पलेर्मो में मंगलवार को सिसिली के माफिया के खिलाफ बड़े पैमाने पर की गई छापेमारी में 130 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पलेर्मो और उसके आसपास स्थित माफिया ¨सडिकेट ”कोसा नोस्ट्रा” ने पिछली सदी के नौवें और अंतिम दशक में कहर बरपाया था।

33 संदिग्धों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

कैराबिनिएरी पुलिस ने बयान में कहा कि मंगलवार को गिरफ्तार किए गए संदिग्धों पर विभिन्न आरोप लगाए गए हैं, जिनमें मादक पदार्थों की तस्करी, हत्या का प्रयास, शामिल है। 33 संदिग्धों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने एक्स पर पोस्ट कर सिसिली माफिया के खिलाफ कार्रवाई की सराहना की। कहा कि इससे ”कोसा नोस्ट्रा को बहुत बड़ा झटका लगा है।

सलमान रुश्दी ने बयां की आपबीती, चाकू हमले का दिया विवरण

सलमान रुश्दी ने आपबीती बयां करते हुए मंगलवार को वर्ष 2022 के उन भयावह क्षणों को बारे में बताया जब न्यूयार्क में नकाबपोश व्यक्ति ने उन पर चाकू से कई वार किए थे, जिससे उनकी जान को खतरा हो गया था।रुश्दी ने हमले के आरोपित हादी मतार के खिलाफ मुकदमे में जूरी सदस्यों से समक्ष गवाही देते हुए कहा, मैंने उसे आखिरी क्षण में ही देखा था। उसकी आंखें बहुत क्रूर लग रही थीं। पहले तो लगा कि चाकू से हमला करने वाला हमलावर मुक्का मार रहा है। लेकिन मैंने देखा कि मेरे कपड़ों पर बहुत सारा खून बह रहा था। वह मुझ पर बार-बार चाकू से वार कर रहा था। मैं घायल हो गया था। मैं अब खड़ा नहीं हो सकता था। मैं गिर गया था।

जूरी सदस्यों ने रुश्दी का बयान सुना

सोमवार को जूरी सदस्यों ने रुश्दी का बयान सुना। जूरी ने चाटोक्वा इंस्टीट्यूशन के कर्मचारियों की गवाही सुनी। चाटोक्वा इंस्टीट्यूशन एक गैर-लाभकारी कला एवं शिक्षा केंद्र है, जहां हमला हुआ था। हमले के बाद दर्शकों द्वारा पकड़े जाने के बाद से ही मतार हिरासत में है। मुकदमा दो सप्ताह तक चलने की उम्मीद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com