पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस माहिरा खान का उनकी नई फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. माहिरा की अगली फिल्म ‘सात दिन मोहब्बत इन’ का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. इस फिल्म में माहिरा खान एक अलग अंदाज में नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस से डेब्यू करने वाली माहिरा खान ने ट्विटर पर अपनी नई फिल्म ‘सात दिन मोहब्बत इन’ का लुक को शेयर किया है. माहिरा के इस लुक को देखने के बाद फैन्स फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं. इस फिल्म में माहिरा के लुक से पता चलता है कि इस बार वह एक चुलबुली लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं. माहिरा ने लुक को शेयर करते हुए फिल्म में अपने किरदार के नाम का भी खुलासा किया है. इस फिल्म में माहिरा नीली नाम की लड़की का किरदार में नजर आएंगी.
माहिरा ना सिर्फ पाक इंडस्ट्री का जाना माना नाम है बल्कि भारत में भी इस अदाकारा की फैन फॉलोविंग कम नहीं. इस लुक को लेकर माहिरा के भारतीय फैन्स ने भी उनकी ये फिल्म देखने की इच्छा जाहिर की है.
ईद पर सलमान से टक्कर
बात दें माहिरा खान की फिल्म ‘सात दिन मोहब्बत इन’ इस साल ईद पर ही रिलीज होने जा रही है. खास बात ये है कि इसी साल ईद पर सलमान खान की फिल्म रेस 3 भी रिलीज होने जा रही है. जाहिर सी बात है पाकिस्तान में सलमान की फैन फोलोविंग भी कम नहीं है. अब ईद के दिन फैन्स माहिरा को देखना पसंद करेंगे या सलमान को ये आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इससे दोनों एक्टर्स की फिल्मों के बिजनेस पर असर तो जरूर पड़ सकता है.