शुरुआती समय में सेक्स करना है ये तो पता होता है पर कैसे करना है इसका कुछ खास आइडिया नहीं होता. आपने चाहे इस बारे में कितना भी पढ़ा हो या कितनी भी फिल्में देखी हों, सबको असल ज़िंदगी में उतारना थोड़ा मुश्किल होता है. तो अगर आप भी अपनी लाइफ में सेक्स की शुरूआत करने जा रही हैं तो हम बता रहे हैं आपको कुछ सेक्स स्टाइल्स जिसे करना आपके लिए भी मुश्किल नहीं होगा!
सेक्स पोजीशन 1. मिशनरी, जब आपके पैर अंदर की ओर खिंचे हों: ये सबसे कॉमन सेक्स स्टाइल है जिसे करने के लिए आपको बस इतना करना है कि लेटने के बाद अपने पैर समेट लें. जब वो आपके ऊपर आए या आपके अंदर पैनिट्रेट हो जाए तो अपने पैर दोनों तरफ से उसके ऊपर रखें और उसे खुद के और करीब लाएं. इससे उसे सपोर्ट मिलेगा.
सेक्स पोजीशन 2. जब तकिया आपके हिप्स के नीचे हो: कई बार उसके लिए आपको पैनिट्रेट करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि पैरों की वजह से उसे आप तक पहुंचने में मुश्किल होती है. ऐसे में अगर आप अपने हिप्स के नीचे 2-3 तकिये लगा लें तो उसकी हेल्प हो जाएगी. इसके सेक्स स्टाइल की मदद से आप वैसे ही सेक्स करें जैसे नॉर्मली किया जाता है.
सेक्स पोजीशन 3. जब आप बेड के किनारे आ जाएं: अगर उसे आप को पैनिट्रेट करने में मुश्किल हो रही है तो आप बेड के किनारे लेट जाएं, उस सेक्स स्टाइल में जब आपके पैर नीचे हों और वो वहां खड़ा हो. वो आपको करीब आए और आपके पैर उसके कंधों पर जाएं, बस काम आसान हो गया.
सेक्स पोजीशन 4. जब आप हों ऊपर: अब वो लेटा हो और आप ऐक्टिव मोड में हों. उसके पेनिस को हाथ में पकड़ें और धीरे-धीरे उसके ऊपर बैठे हुए आगे बढ़ें. जब आपकी वैजाइना उसके बिल्कुल करीब हो तो अंदर करें. जब आप उतनी इंटेन्सली सेक्स न फील कर रही हों तब ये ट्राय करें.4
सेक्स पोजीशन 5. कुर्सी पर: ध्यान रहे कि कुर्सी में हत्था न हों, और वो नॉर्मली वैसे ही बैठा हो जैसे हम सभी बैठते हैं. आप उसके ऊपर बैठें, कुछ इस तरह कि आपके पैर कुर्सी के पिछले पायों की ओर से ज़मीन को छू सके और फिर इस सेक्स स्टाइल में अंदर करने के बाद मोशन में आ जाएं.5
सेक्स पोजीशन 6. ड्रैगन पोजीशन में: पेट के बल लेट जाएं और अपनी बाहें सिर के ऊपर ले जाएं. अपने लोअर एब्डोमेन के पास तकिया लगा लें जिससे आप थोड़ी लिफ्टेड लगेंगी. उसे बोलें की बिल्कुल ऐसे ही वो आपके ऊपर लेट जाए और फिर सेक्स शुरू करे इस सेक्स पोजीशन में.
सेक्स पोजीशन 7. मैजिक माउंटेन: पहले घुटनों के बल बैठ जाएं, अब घुटनों और कमर की जितनी ऊंचाई है उतने तकिये लगाएं और पेट के बल उस पर आ जाएं. उसे बोलें कि वो पीछे से बिल्कुल इसी पोजीशन में आपके पास आ जाए.