टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस कड़े मुक़ाबले में भारतीय गेंदबाज़ों ने आख़िरी दिन ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट झटक कर जीत अपने नाम की. दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन के लिए चितेश्वर पुजारा ‘मैन ऑफ़ द मैच’ बने.
इस यादगार जीत के साथ ही टीम इंडिया के विकेट कीपर ऋषभ पंत ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो आज तक कोई भी भारतीय कीपर नहीं बना पाया था. दरअसल, ऋषभ ने दोनों पारियों में कुल 11 कैच लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने के बावजूद विकेट के पीछे उनके ख़राब बर्ताव को लेकर ऋषभ की काफ़ी आलोचना हो रही है.
दरअसल, पंत ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान पैट कमिंस और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पर काफी स्लेजिंग की थी. इसी को लेकर उनकी काफ़ी आलोचना हो रही है. अगर आपने भी मैच देखा हो, तो उस दौरान पंत ने अपनी बकर-बकर से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को प्रेशर में ला दिया था. ख़ासकर आश्विन की गेंदबाज़ी के दौरान पंत विकेट के पीछे से लगातार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर स्लेजिंग करते नज़र आ रहे थे.
विकेट के पीछे कुछ यूं था पंत का अंदाज़
कमऑन ऐश… कमऑन ऐश… नॉट ईज़ी… नॉट ईज़ी… कीप बॉलिंग ऑन पैट (पैट कमिंस) पैड्स. नॉट ईज़ी टू सर्वाइव… यहां हर कोई पुजारा नहीं हो सकता. कमऑन पैटी (पैट कमिंस) सिक्सर लगाकर दिखाओ. नॉट पुटिंग अवे… बैड बॉल हेयर…