परीक्षा देकर लौटते समय दोस्त ने किया विश्वासघात !

cfb_573054be5494dएजेंसी/ जबलपुर : परीक्षा देने गई एक 29 वर्षीय युवती से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज़ हुआ है. पुलिस ने बताया कि युवती पिछले साल बीए फाइनल इयर की परीक्षा देने बरगी स्थित हितकारिणी कॉलेज गई थी. उसके माता पिता की मौत होने की वजह से वह अकेली रहती है इसलिए गांव में रहने वाला अमित कोरी उसे बाइक से अपने साथ ले गया था.

परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों घर लौट रहे थे इस दौरान अमित उसे बरगी डैम के किनारे एक सुनसान इलाके में ले गया जहां डरा धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया बाद में अमित ने वादा भी किया कि वह उससे शादी कर लेगा वह यह बात किसी को ना बताए.

वह पिछले 1 साल से इंतजार कर रही थी कि अमित उससे शादी करे. आखिरकार अमित ने इनकार कर दिया तब वह बरगी थाने पहुंची और आरोपी अमित के खिलाफ दुष्कर्म कर मुकदमा दायर कराया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com