बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने इसी साल अपनी पत्नी मेहर जेसिका से तलाक लेने की घोषणा की थी. दोनों ने एक बयान जारी किया था जिसमें लिखा, “प्यार और खूबसूरत यादों से भरे 20 साल के प्यारे से सफर के बाद हम यह बताना चाहते हैं कि अब सफर दो अलग राहों पर मु़ड़ गया है.
हमें लगता है कि अब दो अलग-अलग राहों पर निकल पड़ने का वक्त आ गया है.” तलाक के बाद से अर्जुन अपनी कथित गर्लफ्रेंड गैबरीला के करीब आते जा रहे हैं. उन्हें हाल ही में मुंबई में बीकेसी के पास गैबरीला के साथ हाथों में हाथ लिए देखा गया.
कुछ महीने पहले भी दोनों एक लंच डेट पर हाथों में हाथ लिए नजर आए थे. दोनों ने कैमरा को देखकर स्माइल किया था. दोनों का बार-बार इस तरह साथ नजर आना क्या इस बात का सूचक नहीं है कि दोनों का रिश्ता आगे बढ़ रहा है?
गैबरीला एक अफ्रीकी मॉडल हैं जो पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. वह फिल्म सोनाली केबल में काम कर चुकी हैं. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
इसके अलावा वह एक म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं जिसमें आदित्य नारायण ने काम किया था. यदि भविष्य में वह किसी फिल्म में अर्जुन के साथ नजर आती हैं तो इसमें कोई हैरत नहीं होगी.
अर्जुन कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बहुत कामयाब नहीं हैं. उनकी फिल्म पलटन और डैडी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.
अर्जुन कपूर और गैबरीला साथ में गाड़ी में रवाना हो गए. अर्जुन हमेशा की तरह अपने स्पोर्टी अवतार में थे और गैब्रिएला के खूबसूरत सफेद ड्रेस पहनी थी.
तलाक के बाद अर्जुन का नाम पहले मॉडल नताशा स्टेनकोविक से जोड़ा गया. लेकिन हाल ही में अर्जुन रामपाल साउथ अफ्रीकन मॉडल गैबरीला के साथ नजर आते हैं.
अर्जुन-गैबरीला की मुलाकात पिछले दिनों एक क्रिकेट सीरीज के दौरान हुई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal