बिहार के बांका जिले में एक अनोखा मामला सामने आया हैं जहां पत्नी के बैंक जाने पर पति ने उसे बैंक में पहुंचकर तीन तलाक दे दिया और उसकी जमकर पिटाई भी की। क्रूर पति ने पत्नी के साथ ही उसकी बहन को भी सरेआम पीटा और दोनों को घायल कर दिया। पत्नी की बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे भागलपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बांका के कुरमा गांव की पाकीजा की शादी झारखण्ड के गोड्डा जिले के मंजर अंसारी के साथ हुई थी। पाकीजा जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई है और बुधवार को वह समूह के पैसे की निकासी के लिए बैंक जा रही थी। इसी दौरान उसके पति ने उसे धमकी देते हुए कहा कि अगर वह गई तो तलाक दे देगा।
पाकीजा पति की बात नजरअंदाज कर अपनी बहन नगमा के साथ बैंक चली गयी। और अभी वह स्वयं सहायता समूह के लिए 1 लाख 10 हजार रुपए की निकासी के कर ही रही थी कि उसका पति मंजर भी वहां पहुंच गया और सबके सामने उसे तीन तलाक दे दिया।
जब पाकीजा बहन नगमा के साथ बैंक से निकली कि उसके पति ने दोनों की जमकर पिटाई की जिससे नगमा गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई। आनन-फानन में लोगों ने उसे धोरैया पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया। घायल नगमा का मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाज चल रहा है।
पीड़िता ने इस बारे में जिले के धोरैया थाने में आवेदन दिया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
मामले पर धोरैया के थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि पति और पत्नी के बीच तलाक देने व मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट के बाद पाकीजा की घायल बहन नगमा का भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले पर नजर रखे हुई है। इस मामले में जो दोषी पाये जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal