मेरी उम्र 65 साल है लेकिन उचित खानपान और अनुशासन के कारण अब भी मेरे लिंग में सख्ती बरकरार है। जबकि उम्र में मुझसे दस वर्ष छोटी पत्नी की अब सेक्स की इच्छा नहीं होती। क्या उसमें मेरी तरह यौन इच्छाएं जाग्रत नहीं हो सकतीं। -आरए पांडे, गोरखपुर
पुरुष और स्त्री में यौन इच्छाएं भिन्न होती हैं। किसी लड़की के खुले वक्ष पर ध्यान पड़ते ही लिंग का अचानक सख्त हो जाना और आर्गेज्म की इच्छा पूरी करने के लिए तत्पर हो जाना एक स्वाभाविक पुरुष प्रतिक्रिया हो सकती है लेकिन स्त्री के मामले में हमेशा ऐसा नहीं होता। देखा गया है कि उनमें भावना और आकर्षण की प्रबलता के कारण अधिक तीव्रता से आर्गेज्मम के प्रति रुचि उत्पेन्नर होती है। उम्र बढ़ने के साथ पति-पत्नी के बीच इसकी कमी हो जाती है इसलिए स्त्रियों में सेक्स के प्रति इच्छाे जल्दी- खत्म होने लगती है। आप देखें कि रिश्तों के तार में कहीं इसका अभाव तो नहीं हो गया। यदि आप संतुष्ट हैं तो फिर किसी होम्योतपैथिक चिकित्सक से परामर्श लें जिनसे आकर्षण व भावनाओं के यह तार फिर जुड़ सकते हैं।
जब मैं शौच के लिए जाता हूं तनाव
पूर्ण दर्द, जलन, खुजली होती है। कभी-कभी रक्त आ जाता है। कब्ज की भी शिकायत रही है बार-बार पाखाने की हाजत होती है और पेट साफ नहीं होता। – शकील अहमद, मुजफ्फननगर
लक्षण के अनुसार आपको बवासीर की बीमारी है। खाना समय से लें। फल और सलाद का प्रयोग ज्यादा करें। खाने में तली व मैदे की चीजों का प्रयोग न करें Aesculus 30 दो-दो गोली तीन बार lanatia 200 सप्ताह में दो बार तीन महीने तक लें।
मेरा लिंग बहुत जल्दी उत्तेेजित हो जाता है लेकिन एक बार योनि में प्रवेश के बाद न तो वह आवेग रहता है और न ही दूसरी बार सख्त होता है। जबकि 50-60 की उम्र वाले मेरे दूसरे साथी दावा करते हैं कि इस उम्र में भी वह एक रात में तीन तीन पर आर्गेज्म का आनंद लेते हैं। क्या मुझ पर उम्र हावी हो रही है या मेरे अंदर सेक्स की इच्छा खत्म हो रही है। -कुमार कीर्ति, पटना
दोनों बातें हो सकती हैं। यह सामान्य सी बात है कि उत्तेजना का एक चरम बिंदु होता है और लिंग में दोबारा वैसी उत्तेहजना आने में लगभग घंटे-पौन घंटे का समय लगता है। हो सकता है, आप इससे पहले ही निराश हो जाते हों। आर्गेज्मे का उम्र से संबंध नहीं है लेकिन लिंग की भी वैसे ही देखभाल करने की जरूरत होती है जैसे शरीर के दूसरे अंगों की। उसमें कमजोरी आती है या कोई बीमारी हो सकती है। सेक्स की इच्छा की दबाइये नहीं। होम्योैपैथी में इसका उपचार है। इसलिए निराश होने की नहीं, उचित परामर्श लेकर उस पर अमल की जरूरत है।
कुछ सालों से हमारा पेट निकलता जा रहा है। इसी वजह से काफी परेशानी रहती है। हमेशा शरीर में सुस्ती और तनाव बना रहता है। नींद भी ठीक से नहीं आती कृपया इलाज बतायें। -संतोष मौर्या, कानपुर
पेट निकलने का सबसे बड़ा कारण हैं मानसिक तनाव बहुत ज्यादा तनाव में रहने से शरीर का कार्टिसोल हार्मोन बढ़ता जाता है जिससे पेट की चर्बी बढ़ने लगती है। तनाव कम करने की कोशिश करें । ध्यान करें, गहरी सांसे लें। Passiflora Q 20 बूंद करके तीन बार Phytolaca Berry दो-दो गोली तीन बार छः महीने तक लगातार लें। आप ठीक हो जायेंगे।
मेरे पड़ोस में एक लड़की रहती है जो अभी हाई स्कूल में पढ़ती है। जब मैं अपने कमरे में अकेला होता हूं तो वह अक्सर सेक्स करने की जिद करती है लेकिन वह जल्दीे ही दर्द से छटपटाने लगती है। क्या किसी दवा से योनि मार्ग का फैलाव बढ़ सकता है। -नरेंद्र मेहरोत्रा, लुधियाना
आपका सवाल बड़ा उलझन भरा है और दो हिस्सों में है। पहले दूसरे हिस्सेत का जवाब सुन लें। योनि में फैलाव के लिए कुछ दवाएं प्रचलन में हैं लेकिन इनके साइड इफेक्टस का खतरा रहता है। केवल होम्योपैथी में ही कुछ सेफ दवाएं हैं। लेकिन, इनका प्रयोग व्यस्क युवतियों द्वारा करना ही उचित होता है। इसलिए आपको अपने पड़ोस वाली लड़की को समझाना चाहिए कि अभी उसकी उम्र पढ़ाई की है और सेक्स के बारे में उसे अभी थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है। ज्यादा सेक्स की इच्छा को प्रदर्शित न करें।
सेक्स करते समय मेरी गर्लफ्रेंड की योनि से पानी आने लगता है। यह क्या है। सफेद पानी क्या होता है और कहीं यह कोई रोग तो नहीं। -इंदर कुलकर्णी, भोपाल
आर्गेज्म से पहले फोरप्ले के समय लड़की हो या लड़का दोनों के यौनांगों से पानी आता है। यह पानी एक स्वाभाविक लुब्रीकेंट की तरह होता है जो त्वाचा छिलने और दर्द से बचाता है। सफेद पानी एक तरह की बीमारी है जिसका होम्योपैथी में बेहतरीन इलाज है। इससे पता चलता है कि उसके अंदर सेक्स की इच्छा बहुत है।
मेरा ब्वॉ्यफ्रेंड जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं, उसकी एक बात समझ नहीं आती। वह अक्सर कहता है कि तुम्ह वर्जिन नहीं हूं। मैं उसे कैसे समझाऊं कि मैं सिर्फ उसे ही प्यार करती हूं और मेरे अंदर सेक्स की इच्छा है। -रचना मौर्य, रांची
शायद, सील टूटने का आशय आपके ब्वॉंयफ्रेंड के लिए कौमार्य झिल्ली से है। यह हर लड़की की योनि में एक परत की तरह होती है। पहली बार सेक्सं करते समय इसके फटने से रक्तस्राव होता है। परंपरा से इसे कौमार्य की निशानी माना जाता है लेकिन यह खेलकूद, साइकिलिंग आदि से भी फट सकती है। चूंकि पहले इस तरह के कार्य लड़कियों के लिए वर्जित माने जाते थे इसलिए इसे उसकी कौमार्य निष्ठा से जोड़कर देखा जाता था। संभवत: आपके ब्वॉवयफ्रेंड के जेहन में यही धारणा है जिसे आप उसे सही तथ्य बताकर समझा सकती हैं।
पेशाब में अक्सर जलन हुआ करती थी । बार-बार पेशाब भी जाना पड़ता था। पेशाब की जांच करवायें । जिसमें कुछ infection और पेशाब में ग्लूकोस की मौजूदगी पायी गयी। डाक्टरों की राय में शुगर का रोगी बन गया हूं। जांच के बाद काफी परेशान हूं। क्या मधुमेह रोग का कोई शर्तिया इलाज है? – जगदीश रौतेला, पिथौरागढ़
पेशाब में ग्लूकोस की मौजूदगी इस बात का प्रमाण नहीं है कि आपको निश्चित रूप से डायबिटीज़ है और न ग्लूकोस कि मौजूदगी से यह शत-प्रतिशत निश्चित होता है कि आपको डायबिटीज नहीं है। ब्लड टेस्ट कराएं औए खून में ग्लूकोस आता है तो आपको शुगर कि बीमारी हो गई है।
आप अपने सवाल इस मेल एड्रेस पर भेज सकते हैं- dr.9415000666@gmail.com