पंजाब में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने बड़ा एलान किया है। सरकार उद्यमियों को नाइट शिफ्ट में सस्ती बिजली उपलब्ध करवाएगी। इससे उनकी लागत कम होगी और इंडस्ट्री को लाभ पहुंचेगा।
यह सुविधा 16 अक्तूबर से शुरू होगी जो अगले साल 01 मार्च तक लागू रहेगी। इस संदर्भ में जो टैरिफ तय किया गया है। उसमें सुबह छह बजे से लेकर रात का 10 बजे तक बिजली का सामान्य टैरिफ ही लागू होगा जबकि रात 10 बजे से लेकर अगले दिन सुबह छह बजे तक एक रुपये किलोवाट एम्पीयर घंटा की कटौती की जाएगी।