पंजाब में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी बीच लुधियाना प्रशासन ने आरटी पीसीआर टेस्ट कियोस्क बनाए हैं। इसके अलावा वैक्सीनेशन वैन शुरू की गई हैं। जिला सिविल सर्जन ने बताया कि 200 वैक्सीनेशन वैन जल्द शुरू की जाएंगी। बिना मास्क के घूम रहे लोगों के मोबाइल टीम आरटी पीसीआर टेस्ट कर रही हैं।
पंजाब में हर रोज कोरोना संक्रमण से 50 से अधिक मौतें हो रही हैं। रविवार को भी राज्य के 10 जिलों में 51 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। संक्रमण के 3019 नए मामले सामने आए हैं। 33 संक्रमितों की हालत गंभीर बनी हुई है। अब तक पंजाब में संक्रमण से 7083 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पंजाब में अब तक 6080083 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें 251460 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 219063 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
सक्रिय मामले भी बढ़कर 25314 पहुंच चुके हैं। रविवार को अमृतसर में 10, बठिंडा में 1, गुरदासपुर में 7, होशियारपुर में 7, जालंधर में 7, लुधियाना में 7, एसएएस नगर में 3, पटियाला में 3, रोपड़ में 4, तरनतारन में 2 मरीजों की जान चली गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
