चंडीगढ़: पंजाबवासियों के लिए मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, मौसम विभाग द्वारा राज्य के जिलों जालंधर, शहीद भगत सिंह नगर, होशियारपुर और रूपनगर, एस.ए.एस. नगर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 24 घंटों के दौरान मौसम खराब रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक इस सीजन में पंजाब और चंडीगढ़ को रेड जोन में रखा गया है। गौरतलब है कि इस वक्त पंजाब के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया है और ट्रैफिक में भी दिक्कत आ रही है। IMD ने कहा है कि पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार है। अगले 48 घंटों में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 11 से 15 सेमी बारिश होने की संभावना है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal