पंजाब के फिरोजपुर के गांव लक्खोके बहराम में नशे की ओवरडोज से चार युवकी की मौत की घटना के बाद स्थानीय जिला व पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इस घटना के बाद गठित टीमों ने दबिश देकर पाबंदीशुदा दवाइयां बरामद कर चार कैमिस्ट दुकानें सील की हैं। मेडिकल टीम ने चारों युवकों की मौत के कारणों का भी पता लगाया है।
डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने बताया कि चार युवकों की मौत के बाद टीम गठित कर कैमिस्ट दुकानों पर दबिश दी गई। चार केमिस्ट की दुकानों से नौ लाख रुपये से अधिक पाबंदीशुदा दवाइयां बरामद हुई है। सभी दुकानों को सील कर दिया गया है। सील की गई दुकानों में परमीत मेडिकल स्टोर, गुरु नानक 13-13 मेडिकल स्टोर और तनु मेडिकल स्टोर के अलावा खुराना मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। खुराना मेडिकल स्टोर से नौ लाख रुपये की पाबंदीशुदा दवाइयां बरामद हुई थी।
डीसी ने बताया कि चार नौजवानों की मौत का कारण पता लगाने के लिए एक मेडिकल टीम का भी गठन किया गया था। इसमें सीनियर मेडिकल अधिकारी, कार्यकारी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी शामिल थे। इन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। डीसी ने बताया कि रिपोर्ट के मुताबिक तीन युवकों की नशे के कारण पहले से ही उनकी स्थिति बहुत नाजुक थी और कई बीमारियों से वह ग्रस्त थे। एक नौजवान की पीठ पर अल्सर था। डीसी ने बताया कि एक नौजवान मलोट के नशा छुड़ाओ सेंटर से गोली लेकर आया था और उसने गोली पानी में घोलकर इंजेक्शन भरकर खुद को लगाया था।
लक्खोके बहराम स्थित मेडिकल स्टोरों की जांच के लिए भी एक टीम गठित की गई है। एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि उनकी टीम ने फिरोजपुर शहर के मुल्तानी गेट स्थित खुराना मेडिकल स्टोर पर दबिश देकर यहां से नौ लाख रुपये की पाबंदीशुदा दवाइयां बरामद की है। इस साल पुलिस ने 212 किलो हेरोइन, एक करोड़ 32 लाख की नशीली दवाइयां पकड़ी जा चुकी हैं। इसके अलावा 12 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस रद्द किए गए हैं 65 लाइसेंस सस्पेंड भी किए गए हैं।