जगराओं : मोहल्ला टाहली वाली गली में पूर्व सैनिक ने अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर सब इंस्पेक्टर राजधीम सिंह, ए.एस.आई. तरसेम सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ की गई।
जानकारी के अनुसार पूर्व सैनिक पूरन सिंह पुत्र हरचंद सिंह लंबे समय से बीमार थे। किडनी की बीमारी के कारण उनका डायलिसिस चल रहा था, जिसके लिए आज उन्हें फोर्टिस अस्पताल जाना था। उससे पहले ही उन्होंने घर के कमरे में अपनी गर्दन में गोली मार ली, जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई।
उस वक्त घर में पत्नी बंत कौर और एक लड़की मौजूद थी। पूरन सिंह के 2 लड़के और 2 लड़कियां हैं। दोनों लड़कियों की शादी हो चुकी है। बड़े बेटे बब्लू की 2 साल पहले मौत हो चुकी है और छोटा बेटा गुरकीरत सिंह अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है। पुलिस ने पत्नी बंत कौर के बयान पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal