पहाड़ों में होने वाली बर्फबारी के बीच पंजाब सहित पड़ोसी राज्यों के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है, लेकिन सर्दी का रंग पूरी तरह देखने को नहीं मिल पा रहा।
इसका मुख्य कारण यह है कि (एक्यूआई) हवा में प्रदूषण का स्तर खराब स्थिति से गुजर रहा है, जिसके चलते मौसम खुलने में रुकावट पैदा हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा पंजाब में अगले 2 दिन ऑरेंज व येलो अलर्ट के साथ-साथ फॉग की चेतावनी दी गई है। 14 को ऑरेंज जबकि 15 नवम्बर को यैलो अलर्ट रहेगा, जिससे सांस रोगियों की हालात खराब हो सकती है। ऐसे में घर से निकले से गुरेज करने की सलाह दी गई है।
बता दें कि फॉग के कारण हवा में मौजूद पॉल्यूटेंट्स हैवी हो जाते हैं और सांस लेने के दौरान तेजी से हमारे फेफड़ों में पहुंचते हैं। इसके कारण शरीर में जहरीले तत्वों का डिपोजिशन ज्यादा हो जाता है और रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम्स ट्रिगर होने लगती हैं। इससे सबसे ज्यादा नुकसान सांस के मरीजों को होता है। वहीं छोटे बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं के लिए यह पॉल्यूशन बेहद खतरनाक हो सकता है। ऐसे में सांस की बीमारियों के मरीज घर से बाहर न निकलें और अगर ज्यादा जरूरी हो, तो घर से निकलते वक्त मास्क जरूर लगाएं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal