लाहौर शहर में एक मॉडल की संदिग्ध मौत हो गई। मॉडल की पहचान 26 साल की अनम तनोली के तौर पर हुई है। अनम की लाश शनिवार (1 सितंबर) को अपने घर में पंखे पर लटकी हुई पाई गई थी। अनम इस घर में पति और दो बच्चों के साथ रहा करती थी। मॉडल के पति का दावा है कि उसने अधिक तनाव के कारण आत्महत्या की है।
लाहौर पुलिस ने अनम के पति नावेद हामिद को हिरासत में लिया है। पुलिस इस मामले में उससे पूछताछ में जुटी हुई है। नावेद ने पुलिस को बताया कि अनम इन दिनों अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के कारण तनाव में थी। वह लगातार एक मनोचिकित्सक से इलाज भी करवा रही थी। शनिवार को उसने डॉक्टर से मिलने का वक्त लिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal