पंकज त्रिपाठी ऐसे कलाकार हैं जिनकी पहचान आज बड़े दिग्गजों के बीच होती है। पंकज ने मुंबई के मड आइलैंड में आलीशान घर हाल ही में खरीदा है। घर खरीदने के बाद पंकज ने कहा- ‘आज मैंने और मेरी वाइफ मृदला ने अपने लिए हमारा सपनों का घर खरीद लिया है। लेकिन वह दिन मैं नहीं भूला हूं, जब हम एक ही कमरे के घर में रहते थे जिसकी छत टीन की चादर थी। वह घर पटना में था। एक रात इतनी तेज बारिश आई कि तेज हवा के साथ वह हमारी टीन की चादर भी उड़ाकर ले गई। इसके बाद हम उस आसमान को देखते रह गए।’

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal