गायिका और ‘इंडियन आइडल 11’ की जज नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि नेहा कक्कड़ शो के होस्ट आदित्य नारायण के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। पिछले कुछ समय से ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर दोनों की शादी की तमाम रस्मों को निभाया जा रहा है।

अब नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने शादी से पहले एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो शादी का जिक्र कर रहे हैं।
नेहा और आदित्य के साथ टोनी भी वीडियो में नजर आ रहे हैं। वो कहते हैं, ’14 फरवरी को कुछ खास होने वाला है।’
इतना सुनते ही आदित्य नारायण कहते हैं, ‘ये हैं मेरे असली साले साहब।’ आगे टोनी कहते हैं कि ‘इनकी शादी 14 फरवरी को होने वाली है उससे पहले मुझे लगा कि इनके सिंगल रहते रहते मैं अपना सिंगल (गाना) शूट कर लूं।’
टोनी ने बताया कि ये वीडियो 10 फरवरी को रिलीज होगा। पिछले दिनों इसकी शूटिंग गोवा में की गई। गोवा से कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। गाने को टोनी के साथ नेहा ने भी अपनी आवाज दी है। जबकि नेहा और आदित्य पर ये फिल्माया गया है।
टोनी के इस कैप्शन पर नेहा ने कमेंट किया- ‘हा हा हा.. पागलपन।’ वहीं आदित्य नारायण ने कमेंट किया- ‘हा हा हा हा।’ बता दें कि ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर नेहा और आदित्य के प्रपोज करने से लेकर शगुन देने तक सभी रस्में निभाई जा चुकी हैं। स्टेज पर दोनों के माता-पिता भी पहुंचे थे। उदित नारायण ने शो में बताया था कि उन्हें ये रिश्ता मंजूर है।
शो में नेहा और आदित्य की शादी का फॉर्मेट चल रहा है। अब ये शो की टीआरपी के लिए दिखाया जा रहा है या वाकई दोनों शादी करने जा रहे हैं ये तो 14 फरवरी को पता चलेगा। हालांकि ऐसी खबरें हैं कि दोनों असल जिंदगी में भी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal