मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीण युवाओं ने बढ-चढ़ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में नौ ब्लाकों के ब्लॉक स्तरीय विजेता टीमें व शेष 11 ब्लाकों की फ्रेश टीम ने कबड्डी, वॉलीबाल, 100 मीटर, 400 मीटर तथा 800 मीटर रेस, ऊंची कूद व लंबी कूद में भाग लिया।
ग्रामीण युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास करें : सांसद रीता जोशी
इसके पूर्व सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास सभी को करना होगा। उन्हें आगे बढऩे का मौका देना चाहिए। एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव व एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया ने भी युवाओं को प्रोत्साहित किया। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा समन्वयक जागृति पांडेय ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है कि इसमें ग्रामीण युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो और उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। इस मौके पर अदनान उल्लाह खान, संजय पटेल, चंद्रमणि मिश्र, भूपेंद्र मिश्र, राजन, सचिन गोस्वामी, धीरेंद्र, नेहा, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में नौनिहालों ने दिखाई प्रतिभा
मिलेनियम वल्र्ड स्कूल में विज्ञान एवं गणित विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में छात्रों के तीन समूह बनाए गए थे। गणित विषय के समूह प्रथम में कक्षा दो के छात्र विदिशा, आदर्श, सौम्या, रुद्रांश और ïवैश्विक विजयी रहे। द्वितीय समूह में कक्षा पांच के बच्चे सबसे आगे रहे। इसमें नियति, विदिशा और अर्थव शामिल रहे। तृतीय समूह में कक्षा छह के तनव, तन्मय, आर्यन और रिद्धिमा विजयी हुए। इस मौके पर प्रधानाचार्या तुलिका सक्सेना ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।