बेहतर इंसानों की प्रजाति को बचाए रखने या इनके भविष्य से वर्तमान में आने की कहानियां बनती रही हैं। इन कहानियों में संघर्ष एक तथाकथित उच्च प्रजाति के मनुष्यों को साधारण मानवों के रक्त से संक्रमित होने का खतरा बताया जाता है। पिछले साल अमेजॉन ने ऐसी ही एक एपेक्स सीरीज रिलीज की थी अब नेटफ्लिक्स ने इसी विचार से मिलती जुलती कहानी पर सीरीज बनाई है, लैला। वेब सीरीज लैला के ट्रेलर में हुमा कुरैशी का अभिनय दमदार दिखता है। उनके किरदार पर इस सीरीज को देखने वालों की नजर जरूर रहेगी। दूसरा अहम किरदार इस सीरीज में दक्षिण भारतीय अभिनेता सिद्धार्थ का दिखता है।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal