नासा से पहले हमारे ऑर्बिटर ने विक्रम लैंडर को ढूंढा था: के. सिवन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख के. सिवन ने कहा कि हमने पहले ही विक्रम लैंडर को ढूंढ लिया था. सिवन ने कहा, नासा से पहले हमारे ऑर्बिटर ने विक्रम लैंडर को ढूंढा था और इसकी जानकारी हमने अपनी वेबसाइट पर भी डाली थी. आप वहां जाकर देख सकते हैं.

बता दें, दो दिन पहले नासा ने कहा था कि उसे भारतीय चंद्रयान-2 विक्रम लैंडर का मलबा मिला है. इस जगह का पता शनमुगा सुब्रमण्यम ने पता लगाया, जिन्होंने खुद लूनर रिकनाइसांस ऑर्बिटल कैमरा (एलआरओसी) से तस्वीरें डाउनलोड कीं. इसकी पुष्टि नासा और एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी ने सोमवार को की.

नासा ने कहा था कि पहली धुंधली तस्वीर दुर्घटनास्थल की हो सकती है जो एलआरओसी के जरिये 17 सितंबर को ली गई तस्वीरों से बनाई गई है.

कई लोगों ने विक्रम के बारे में जानने के लिए इस तस्वीर को डाउनलोड किया. नासा ने कहा कि उनमें से एक सुब्रमण्यम ने मलबे की सकारात्मक पहचान के साथ एलआरओसी प्रोजेक्ट से संपर्क किया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com