उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए हैं. सोमवार को ट्वीट कर तीरथ सिंह रावत ने इसकी जानकारी दी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
तीरथ सिंह रावत ने सोमवार सुबह ट्वीट कर जानकारी दी, ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है.
डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आएं हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं.’
आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत हाल ही में कुंभ में शामिल हुए थे और उन्होंने संतों के साथ पूजा में हिस्सा लिया था. साथ ही रविवार को भी उन्होंने एक खेल कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.
कुछ ही दिन पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने वाले तीरथ सिंह रावत लगातार सुर्खियों में बने रहे हैं. महिलाओं के पहनावे को लेकर दिया गया बयान हो या फिर पीएम नरेंद्र मोदी की भगवान राम से तुलना करना हो तीरथ सिंह रावत के बयान लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं.
बीते दिन भी उनका एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत पर 200 वर्षों तक राज किया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
