हरियाणा प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है। आचार संहिता में लाइसेंसी हथियार धारकों को अपने हथियार जमा कराने होंगे, लेकिन वहीं दूसरी तरफ मानों अवैध हथियार रखने वाले अपराध प्रवृति के लोगों को खुली छूट मिल गई है। ऐसा ही एक मामला नारनौल के मानक चौक से सामने आया है जहां देर शाम एक व्यापारी पर फिरौती न देने को लेकर फायर किया गया। गोली चलने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस व डीएसपी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे।
व्यापारी विकास ने बताया कि वह अपनी दुकान में बैठा था, तभी मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और उन्होंने फिरौती देने को कहा। जब उसने फिरौती देने से मना किया तो उन्होंने उन पर गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली उन्हें नहीं लगी और वह वहां से उठकर भाग गया। पूरे मामले को लेकर डीएसपी सुरेश कुमार ने कहा कि गोली चलने की सूचना मिलने पर वह शहर थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे हैं। जांच के दौरान उन्हें गोली का एक खोल मौके पर मिला है। जांच जारी है और जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal