मीटू आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. दरअसल तनुश्री ने दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है.
एक्ट्रेस ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन द्वारा फाइल की गई B समरी रिपोर्ट के विरोध में अदालत के सामने एक याचिका दायर की है. गौरतलब है कि इसी रिपोर्ट के बाद नाना पाटेकर को अदालत से क्लीनचिट मिल गई थी.
इस याचिका में एक्ट्रेस ने आरोपी के नार्को टेस्ट की मांग की है. साथ ही इस याचिका में अदालत से मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को इस केस की जांच सौंपने का आग्रह किया गया है. पुलिस को जब आरोप पत्र दाखिल करने के लिए कोई सबूत नहीं मिलता तो वह अदालत के सामने ‘बी-समरी’ रिपोर्ट पेश करती है.