ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा नमोस्तुते।।
भक्तों को मां के शरण में जाकर उनकी आराधना करना चाहिए। नवरात्रि में राशि अनुसार मां के किस रूप की आराधना करनी चाहिए :
मेष- मेष राशि वाले जातक ‘मां मंगला देवी’ की आराधना करें।
ॐ महागौर्यै नम: / ॐ मंगला देवी नम: का जाप करें।
वृषभ- वृषभ राशि वाले जातक ‘मां कात्यायनी’ की आराधना करें।
ॐ कात्यायनी नम: का जाप करें।
मिथुन- मिथुन राशि वाले जातक ‘मां दुर्गा’ की आराधना करें।
ॐ दुर्गाये नम: का जाप करें।
कर्क- कर्क
राशि
वाले जातक ‘मां शिवाधात्री’ की आराधना करें।
राशि
वाले जातक ‘मां शिवाधात्री’ की आराधना करें।
ॐ शिवाय नम: का जाप करें।
सिंह-
सिंह राशि वाले जातक ‘मां भद्रकाली’ की आराधना करें।
सिंह राशि वाले जातक ‘मां भद्रकाली’ की आराधना करें।
ॐ कालरूपिन्ये नम: का जाप करें।
कन्या- कन्या राशि वाले जातक ‘मां जयंती’ की आराधना करें।
ॐ अम्बे नम: या ‘ॐ जगदंबे नम:’ का जाप करें।
तुला- तुला राशि वाले जातक मां के ‘क्षमा रूप’ की आराधना करें।
ॐ दुर्गादेव्यै नम: का जाप करें।
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वाले जातक ‘मां अम्बे’ की आराधना करें।
ॐ महागौर्यै नम:/
ॐ अम्बिके नम: का जाप करें।
ॐ अम्बिके नम: का जाप करें।
धनु- धनु राशि वाले जातक ‘मां दुर्गा’ की आराधना करें।
ॐ दूं दुर्गाये नम: का जाप करें।
मकर- मकर राशि वाले जातक मां के ‘शक्ति रूप’ की आराधना करें।
ॐ दैत्य-मर्दिनी
नम: का जाप करें।
नम: का जाप करें।
कुंभ- कुंभ राशि वाले जातक ‘मां चामुण्डा’ की आराधना करें।
ॐ महागौर्यै नम: /
ॐ चामुण्डायै नम:का जाप करें।
ॐ चामुण्डायै नम:का जाप करें।
मीन- मीन राशि वाले जातक ‘मां तुलजा’ की आराधना करें।
ॐ तुलजा देव्यै नम:का जाप करें।
इन सरलतम जाप से जो भी भक्त मां भगवती की आराधना करता है, मां उस भक्त की हर मनोकामना पूर्ण करती है।