जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल को शनिवार को विदेश जाने से रोक दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर आव्रजन अधिकारियों ने गोयल दंपती के विमान को लंदन के लिए रवाना होने से महज एक मिनट पहले रोक दिया। इसके बाद गोयल दंपती को विमान से उतारकर हिरासत में ले लिया गया।
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/05/385576-goyal-660x330.jpg)