नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नक्सल मामले की जिम्मेदारी नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर अजित डोभाल को सौप दी है। सुकमा में सोमवार को हुए नक्सली हमले में 25 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।
नक्सल मामले में पीएम मोदी ने अजित डोभाल को दी जिम्मेदारी:
जिसके बाद केंद्र सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। पीएमओ कार्यालय ने राज्य सरकार से सुकमा में हुए हमले को लेकर रिपोर्ट मांगी है। मीडियो रिपोर्ट के अनुसार अजित डोभाल के नेतृत्व में नक्सलियों से निपटने के लिए एक कमेटी बनेगी।
एकीकृत कमांड के गठन की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही डीजी का ऑफिस रायपुर से बस्तर शिफ्ट करने की भी तैयारी है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में लगातार कई जवानों की जान जा चुकी है।
एक ही इलाके में नक्सली बार-बार जवानों को निशाना बना रहे हैं। हर बार पुलिस का खुफिया तंत्र नक्सलियों की गतिविधि पर नजर रखने में असफल साबित हो रहा है।