New Delhi: महिला विश्वकप 2017 में भारतीय टीम का विजय अभियान जारी है। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को मात दी थी, वहीं दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को हराया है।भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज की रणनीति अधिकतर मैचों में सफल होती है। भारत की जीत में ओपनर खिलाड़ी स्मृति मंधाना की अहम भूमिका है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 90 रनों की पारी खेली थी और वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा है। स्मृति, सचिन तेंदुलकर से क्रिकेट टिप्स ले चुकीं हैं। आपको बतातें है स्मृति से जुड़ी कुछ खास बातें –सचिन से सीखें हैं क्रिकेट के गुर
स्मृति मंधाना टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने अंर्तराष्ट्रीय मैचों में प्रभावी प्रदर्शन किया है। स्मृति क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानती हैं और उनसे क्रिकेट की कई बारीकियां भी सीख चुकीं हैं। यह युवा खिलाड़ी सचिन से काफी प्रभावित है। उन्होंने युवराज सिंह के लिए कहा था कि युवराज ने विश्वकप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। युवराज का वह प्रदर्शन प्रेरणादायक है।क्रिकेट से जुड़ा है परिवार
स्मृति मंधाना का पूरा परिवार क्रिकेट से जुड़ा है। उनके पिता सांगली से जिला स्तरीय क्रिकेट मैच खेल चुके हैं। स्मृति का जन्म भी सांगली के महाराष्ट्र में ही हुआ था। उनका भाई महाराष्ट्र की अंडर 16 टीम से खेल चुका है। एक दिलचस्प बात यह भी है कि जब स्मृति 11 साल की थीं तभी उनका चयन महाराष्ट्र की अंडर -15 टीम में हो गया था। इस दौरान उनका प्रभावी प्रदर्शन रहा था और इसके बाद वो अंडर–19 टीम का हिस्सा बन गयीं। यहां भी स्मृति ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया था।वनडे में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड
स्मृति ने अंर्तराष्ट्रीय मैचों में कई यादगार पारियां खेली हैं। उन्होंने भारतीय महिला टीम की दिशा और दशा दोनों ही बदली हैं। इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने वनडे मैच में दोहरा शतक लगाया है, जो कि रिकॉर्ड है। स्मृति ने वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए अंडर 19 टूर्नामेंट में 150 गेंदों में 224 रन बनाए थे। स्मृति भारत की दूसरी महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेला है।