लुधियाना बस स्टैंड में बड़ा बदलाव, सरकार को होगा सीधा फायदा

शहर के मुख्य बस स्टैंड के संचालन में बड़ा बदलाव हुआ है। अब तक पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही बस अड्डा व्यवस्था को आज से प्राइवेट कंपनी अर्जुन यादव एंड कंपनी को सौंप दिया गया है। सरकार के पास पर्याप्त कर्मचारी न होने के कारण बीते चार सालों से बस स्टैंड की कलैक्शन प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी। अब नई व्यवस्था से सरकार को हर महीने लगभग 52 लाख रुपए का राजस्व मिलेगा।

बस स्टैंड जी.एम. नवराज बातिश ने बताया कि बस अड्डा फीस के लिए ऑनलाइन बोली प्रक्रिया कराई गई थी, जिसमें अर्जुन यादव कंपनी ने सबसे ऊंची बोली लगाई और नियमित रूप से सफल रही। इसके बाद सरकार ने कंपनी को छह महीने के लिए अड्डा फीस का ठेका करीब 52 लाख रुपए प्रति माह पर दिया है। कंपनी ने सरकार को दो महीने की एडवांस राशि करीब 1 करोड़ 4 लाख रुपए पहले ही अदा कर दी है। अब से बस अड्डे में प्रवेश करने वाली हर बस को करीब 130 रुपए एंट्री फीस देनी होगी। लुधियाना बस स्टैंड पर रोजाना करीब 1400 बसें आती-जाती हैं, जिससे न केवल कंपनी बल्कि पंजाब सरकार को भी राजस्व में सीधा लाभ होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com