बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत 23 मार्च को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। कंगना को उनके जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले ही एक बेहद शानदार तौहफा मिला है। कंगना रणौत को उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अपनी बेबाकी और बिंदास अंदाज के लिए मशहूर कंगना ने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
कंगना का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल के मंडी जिले के सूरजपुर में एक राजपूत परिवार में हुआ था। कंगना के माता पिता के अलावा उनके परिवार में एक बड़ी बहन रंगोली चंदेल और छोटा भाई अक्षत भी हैं। कंगना की मां आशा रणौत एक स्कूल में अध्यापिका हैं और पिता एक बिजनेसमैन हैं।
एक ट्वीट के जरिए कंगना ने खुलासा किया था कि उनके पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन वो अभिनेत्री बनने की इच्छा रखती थीं। वो 12वीं कक्षा में फेल भी हो गई थीं। उनके पिता काफी सख्त मिजाज के थे और कंगना शुरू से ही बगावती रहीं थीं। ऐसे में जब उनके पिता नहीं माने तो वो घर से भाग गईं।
कंगना अपने माता पिता से लड़कर मुंबई आईं और उन्होंने अभिनेत्री बनने का अपना सफर तय किया। कंगना ने फिल्म ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड में कदम रखा। 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म में कंगना के साथ इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा भी थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई और कंगना को फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री डेब्यू के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
इसके बाद कंगना की सफलता का जो सफर शुरू हुआ है वो अभी भी जारी है। कंगना ने कई सफल फिल्में की हैं जिनमें ज्यादातर महिला प्रधान फिल्में शामिल हैं। कंगना को फिल्म ‘फैशन’ के लिए पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस पुरस्कार को लेते वक्त कंगना महज 22 साल की थीं। इसके बाद उन्हें ‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों के लिए भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कंगना रणौत अपनी फिल्मों को लेकर तो चर्चा में रहती ही हैं साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। उनकी बेबाक राय सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है। कंगना सामाजिक से लेकर राजनीतिक हर मुद्दे पर अपनी राय साझा करती हैं जिस पर फैंस प्रतिक्रिया देते हैं। उन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिजम और आउटसाइडर्स को लेकर इंडस्ट्री के व्यवहार पर भी कई बार सवाल खड़े किए हैं जिसे दर्शकों का भी समर्थन मिला है। कंगना फिलहाल अपने पांचवे राष्ट्रीय पुरस्कार पाने के बाद बेहद खुश हैं। साथ ही वो बहुत जल्द फिल्म ‘थलाइवी’ और ‘धाकड़’ में अहम रोल निभाती नजर आएंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
