धड़क: जाह्नवी की पहली फिल्म, ट्रेलर से पहले धड़ाधड़ जारी हो रहे पोस्टर

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म ‘धड़क’ का शनिवार को नया पोस्टर रिलीज किया गया. पोस्टर के साथ ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज की तारीख का भी खुलासा कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर 11 जून दिन सोमवार को किया जाएगा. शशांक खेतान निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म की रिलीज से पहले लगातार फिल्म के पोस्टर रिलीज किए जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए गए हैं.दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म 'धड़क' का शनिवार को नया पोस्टर रिलीज किया गया. पोस्टर के साथ ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज की तारीख का भी खुलासा कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर 11 जून दिन सोमवार को किया जाएगा. शशांक खेतान निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म की रिलीज से पहले लगातार फिल्म के पोस्टर रिलीज किए जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए गए हैं.  View image on Twitter View image on Twitter  taran adarsh ✔ @taran_adarsh  Trailer launch on Mon [11 June 2018]... Ishaan Khatter and Janhvi Kapoor... New poster of #Dhadak... Remake of Marathi blockbuster #Sairat... Directed by Shashank Khaitan... 20 July 2018 release.  1:32 PM - Jun 9, 2018 944 128 people are talking about this Twitter Ads info and privacy अब 20 जुलाई को रिलीज होगी जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की धड़क  श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर फिल्म सैराट से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही है. फिल्म में शाहिद कपूर के बड़े भाई ईशान खट्टर जाह्नवी के अपोजिट नजर आएंगे. यह फिल्म मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म सैराट का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर, अपूर्व मेहता और जी स्टूडियो मिलकर कर रहे हैं. फिल्म के बारे में हाल ही में ईशान खट्टर ने कहा था कि फिल्म में कुछ परिवर्तन किए गए हैं.  View image on Twitter View image on Twitter  Shashank khaitan ✔ @ShashankKhaitan  Extremely excited to share the trailer of #Dhadak ... Coming soon...  @karanjohar @apoorvamehta18 #Janhvi #Ishaan @ShashankKhaitan @DharmaMovies @ZeeStudios_ #MomentsofDhadak  6:07 PM - Jun 7, 2018 · Mumbai, India 2,850 219 people are talking about this Twitter Ads info and privacy डांस में शाहिद को कड़ी टक्कर दे रहे हैं भाई ईशान, देखें VIDEO  SpotboyE के मुताबिक, फिल्म में जाह्नवी की मां के रोल में टीवी एक्ट्रेस शालिनी कपूर नजर आएंगी. शालिनी 'कबूल है' और 'स्वरागिनी' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. शालिनी को टीवी की सबसे छोटी और खूबसूरत मम्मियों में से एक माना जाता है. वो फिलहाल सोनी के आने वाले शो 'पृथ्वी वल्लभ' में काम कर रही हैं. शो में उनके साथ सोनारिका भदोरिया और आशीष शर्मा हैं. शालिनी, आशीष के मां के रोल में हैं.

श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर फिल्म सैराट से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही है. फिल्म में शाहिद कपूर के बड़े भाई ईशान खट्टर जाह्नवी के अपोजिट नजर आएंगे. यह फिल्म मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म सैराट का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर, अपूर्व मेहता और जी स्टूडियो मिलकर कर रहे हैं. फिल्म के बारे में हाल ही में ईशान खट्टर ने कहा था कि फिल्म में कुछ परिवर्तन किए गए हैं.

SpotboyE के मुताबिक, फिल्म में जाह्नवी की मां के रोल में टीवी एक्ट्रेस शालिनी कपूर नजर आएंगी. शालिनी ‘कबूल है’ और ‘स्वरागिनी’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. शालिनी को टीवी की सबसे छोटी और खूबसूरत मम्मियों में से एक माना जाता है. वो फिलहाल सोनी के आने वाले शो ‘पृथ्वी वल्लभ’ में काम कर रही हैं. शो में उनके साथ सोनारिका भदोरिया और आशीष शर्मा हैं. शालिनी, आशीष के मां के रोल में हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com