दो साल के बच्चे को दिल्ली से अगवा कर अलीगढ़ में तीन लाख में बेचा

पुलिस ने बच्चे को अगवा करने वाले दंपती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। दंपती ने बच्चे को अगवा करने के बाद उसे तीन लाख रुपये में बेच दिया था।

खजूरी खास थाना पुलिस ने दो साल के अपहृत बच्चे को अलीगढ़, यूपी से सुरक्षित बरामद कर लिया है। पुलिस ने बच्चे को अगवा करने वाले दंपती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। दंपती ने बच्चे को अगवा करने के बाद उसे तीन लाख रुपये में बेच दिया था। पुलिस बच्चा खरीदने वाले दंपती की तलाश कर रही है। आरोपियों की पहचान श्रीराम कॉलोनी खजूरी खास निवासी नाहिद उर्फ साहिबा, उसका पति रिजवान, सीलमपुर निवासी शौकीन और गांव छर्रा अलीगढ़ यूपी निवासी छम्मो के रूप में हुई है।

उत्तर पूर्वी जिला अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संदीप लांबा ने बताया कि 10 फरवरी को खजूरी खास थाने में दो साल के बच्चे के लापता होने की शिकायत मिली। नईम की पत्नी नूर ने पुलिस को बताया कि रविवार को वह अपने दो साल के बेटे को लेकर बाजार गई थी। लेकिन रास्ते में उसका बेटा कहीं खो गया। उन्होंने अपने स्तर पर बच्चे की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया।

जांच के दौरान खजूरी खास थाना पुलिस ने करीब तीन किलोमीटर के दायरे में लगे पांच सौ से अधिक कैमरों की जांच की। साथ ही स्थानीय स्तर पर बच्चे की तलाश की। फुटेज की जांच में पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति बच्चे को लेकर जा रहा है। आरोपी को बाद में एक महिला के साथ भी देखा गया।

पुलिस ने दोनों का फोटो निकालकर श्री राम कालोनी में डोर टू डोर सर्च अभियान चलाकर आरोपियों की पहचान और इनके बारे में जानकारी हासिल की। जानकारी के आधार पर पुलिस ने दोनों को शाहदरा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान नाहिद उर्फ साहिबा और मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई। पूछताछ में पहले तो दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बच्चे को अगवा करने की बात कबूल कर ली।

उन्होंने बताया कि उन्होंने बच्चे को अलीगढ़ के एक दंपती को तीन लाख रुपये में बेच दिया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने अलीगढ़ में छापेमारी की। यहां से पुलिस ने 54 साल की छम्मो के कब्जे से बच्चे को सकुशल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

तीन लाख रुपये की लालच में बच्चे को किया अगवा
छम्मो ने पूछताछ में बताया कि शादी के 15 साल होने के बावजूद उसकी बेटी गुलबहार व दामाद शकील को बच्चा नहीं हो रहा था। उनलोगों ने नाहिद और रिजवान के दिए बच्चे को 3 लाख रुपये में गोद लिया है। उसने बताया कि उसका एक भाई शौकीन सीलमपुर में रहता है। उसने बेटी दामाद के लिए एक बच्चा गोद लेने की बात कही थी। शौकीन नाहिद को जानता था। उसने नाहिद से उसके परिवार या रिश्तेदारों में से किसी ऐसे लड़के को खोजने के लिए कहा, जिसे उसकी भांजी गोद ले सके।

शौकीन ने उसे बच्चे को गोद लेने के बदले तीन लाख रुपये देने का आश्वासन दिया। पैसों के लालच में आकर नाहिद ने इलाके में नजर रखनी शुरू कर दी। बाजार में बच्चे को अकेले देखकर उसने उसको अगवा कर लिया और उसे अपने पति रिजवान को सौंप दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com