कथित रूप से तस्करी के आरोप में भारत के दो किसानों को बार्डर गार्ड आफ बांग्लादेश (बीजीबी) द्वारा पकड़े जाने पर त्रिपुरा के गांव में तनाव पैदा हो गया है। यह जानकारी सोमवार को त्रिपुरा पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताया कि खोवाई जिले के कंरगीछारा गांव के चार किसान सीमा पर गेट नंबर 26 से बाड़ के पार अपनी फसल काटने गए थे। उन्होंने इसके लिए बाकायदा बीजीबी से इजाजत भी ली थी।
खोबाई के एसपी किरन कुमार ने बताया कि चार में से दो किसानों ने अपने गांव लौटकर बताया कि दो किसानों को बीजीबी ने अपनी हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में जब बीएसएफ ने बीजीबी से संपर्क किया तो बताया गया कि ये दो किसान बांग्लादेश की सीमा में तीन सौ मीटर अंदर जाकर मादक पदार्थो की बिक्री कर रहे थे। बांग्लादेश में बंधक बनाए गए किसानों के नाम राजीब देबबर्मा और गुरपद देबबर्मा हैं।