विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिवसीय रूस यात्रा पर रवाना हो गई हैं। इस दौरान वह द्विपक्षीय सहयोग पर बातचीत करेंगी। यात्रा के दौरान विदेश मंत्री तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की होने वाली 23वीं बैठक में हिस्सा लेंगी। सुषमा स्वराज रूस के उप-प्रधानमंत्री यूरी बोरिसॉव के साथ इस बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगी। इसके साथ ही सुषमा इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की इसी साल के आखिर में होने वाली भारत यात्रा पर भी चर्चा करेंगी। पुतिन का भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आने का कार्यक्रम है।
इसके साथ ही सुषमा स्वराज की हिंसाग्रस्त सीरिया की यात्रा फिलहाल टल गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि यात्रा की नई तारीखों का फैसला सीरियाई पक्ष के साथ परामर्श करके किया जाएगा। विदेश मंत्री का 11 सितंबर से सीरिया और लेबलान की तीन दिवसीय यात्रा का कार्यक्रम था।