देश में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या 82 पहुची

देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारीके मुताबिक 6 जनवरी तक नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या 73 थी लेकिन 9 और नए मरीज मिलने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 82 हो गई है। मंत्रालय ने कहा, ” नए कोरोना वायरस स्ट्रेन से संक्रमित मामलों की कुल संख्या,अब 82 हो गई है।”

वायरस के नए स्ट्रेन की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद लोगों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा आइसोलेशन में रखा जा रहा है। इतना ही नहीं इन लोगों के नजदीकी संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन किया गया है। मंत्रायल ने किया ब्रिटेन से भारत लौटनेवाले लोगों और उनके परिजनों की पहचान और टेस्टिंग के लिए व्यापक अभियान चलाया गया है।

पूरे हालात पर करीबी नजर रखी जा रही है। प्रयोगशालाओं में नमूनों की बढ़ी निगरानी, ​​नियंत्रण, परीक्षण को लेकर राज्यों को नियमित सलाह दी जा रही है।

आपको बता दें कि कोरोना के इन स्ट्रेन का सबसे पहले ब्रिटेन में पता चला।  नए स्ट्रेन के तेजी से फैलते खतरे के बीच ब्रिटेन ने सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि संक्रमण जितनी तेजी से फैल रहा है वह ‘‘बहुत दुखी करने वाला और चिंताजनक’’ है। महामारी की नयी लहर से निपटने के लिए सभी स्कूलों और व्यवसायों को बंद करने संबंधी स्कॉटलैंड का नया कानून भी प्रभावी हो गया है।

ब्रिटेन में भी इसी तरह का कानून प्रभावी हो गया है। इसबीच, जॉनसन ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे घर से काम करने के नियमों का कड़ाई से पालन करें। नए कानून के फरवरी मध्य तक प्रभावी रहने की संभावना है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com