अपनी छोटी बेटी खुशी कपूर और पति बोनी कपूर के साथ श्रीदेवी की ये तस्वीर काफी खूबसूरत है. विंटर आउटफिट में उनका लुक बेहद क्यूट लग रहा है. साल 2018 की शुरुआत बॉलीवुड के लिए किसी बुरे अनुभव से कम नहीं थी. 24 फरवरी, 2018 यानी आज से एक साल पहले फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन हो गया था. अचानक हुई मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री समेत देशभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी. सभी ने इस महान कलाकार को श्रद्धांजली अर्पित की. कपूर परिवार को इस सदमे से उबरने में काफी वक्त लगा. इस दौरान पूरा बॉलीवुड बोनी कपूर और उनके परिवार के सपोर्ट में खड़ा रहा. श्रीदेवी की पहली बरसी पर दिखा रहे हैं उनकी कुछ यादगार तस्वीरें.

पिच्चर में श्रीदेवी और बोनी कपूर की बॉन्डिंग देखी जा सकती है. 1996 में दोनों की शादी हुई थी. मिस्टर इंडिया की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षित हुए थे. फिल्म में बोनी प्रोड्यूसर के तौर पर थे.
जाह्नवी कपूर के साथ श्रीदेवी की ये फोटो शानदार है. जाह्नवी, मां की गोद में बैठी हैं. वे बेहद मासूम लग रही हैं.
श्रीदेवी की अपनी बेटियों के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग थी. साल 2018 में ही उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने अपना फिल्मी डेब्यू किया. वे धड़क फिल्म में ईशान खट्टर के अपोजिट नजर आईं.

खुशी कपूर के साथ श्रीदेवी की ये तस्वीर काफी खूबसूरत है. खुशी बेहद छोटी हैं और अपनी मां के कंधे पर बैठकर मुस्करा रही हैं.
ये तस्वीर पिछले साल की है. मौका बोनी कपूर के बर्थडे का था. तस्वीर में इस खुशी के मौके पर पूरा परिवार साथ नजर आ रहा है.
खुशी संग एक नाइट आउट पार्टी के दौरान क्यूट पोज में फोटो खिंचवातीं श्रीदेवी.
स्विजरलैंड की हसीन वादियों के बीच जाह्नवी कपूर के साथ श्रीदेवी की बेहद खूबसूरत तस्वीर.
पार्टी के दौरान फैमिली संग श्रीदेवी की तस्वीर. तस्वीर में सभी का ट्रेडिशनल अंदाज देखा जा सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal