कोहली अब अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट जाएंगे. उनकी जगह बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई करेंगे. कप्तान विराट कोहली भी अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी के तीन टेस्ट मैचों में नहीं होंगे. उनके जाने से बल्लेबाजी कमजोर होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा.
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में 12 साल में पहली बार बिना कोई अंतरराष्ट्रीय शतक के साल का समापन किया है. भारत को हालांकि 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलना है, लेकिन कोहली उस मैच का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेशा लौट जाएंगे.
कोहली ने 2008 में अपने पदार्पण के समय आखिरी बार बिना किसी शतक के साल का समापन किया था. हालांकि उस साल उन्होंने केवल पांच ही मैच खेले थे, लेकिन इस बार उन्होंने 22 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. कोरोना के कारण भारत ने इस साल करीब नौ महीने कोई मैच नहीं खेला है. 2009 के बाद से यह पहली बार है जब कोहली ने 22 से कम मैच खेले हैं. उन्होंने इस साल सात अर्धशतक लगाए हैं.
कोहली ने 2019 में सात शतक और 14 अर्धशतक, 2018 में 11 शतक और नौ अर्धशतक तथा 2017 में 11 शतक और 10 अर्धशतक लगाए थे. भारतीय कप्तान इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन बार शतक के करीब जाकर अपना शतक बनाने से चूक गए. इसके अलावा उन्होंने पहले डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी में भी 74 रनों की पारी खेली थी. कोहली ने इस साल वनडे में पांच अर्धशतक और टेस्ट तथा टी-20 में एक-एक अर्धशतक बनाया है.
बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गई. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे हैं.