रेलवे प्रशासन ने मोरथला स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिब्बों की दिशा डेड लाइन पर कर दी. इससे डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि किवरली रेलवे स्टेशन पर अप डबल स्टेक कंटेनर ट्रेन को खड़ा किया गया था. तभी ट्रेन उल्टी दौड़ पड़ी.

किवरली से मोरथला का अधिकांश हिस्सा ढलान भरा होने से मालगाड़ी ने गति पकड़ ली. राजस्थान के सिरोही जिले में किवरली स्टेशन पर एक अजीब-ओ-गरीब घटना घटी. यहां खड़ी डबल डेकर मालगाड़ी बिना इंजन के उल्टी दौड़ पड़ी. जब इस बारे में रेलवे अधिकारियों को पता चला तो उनके होश उड़ गए.
करीब छह किलोमीटर तक उल्टी दौड़ी डबल डेकर मालगाड़ी की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने आबूरोड से पांच किलोमीटर आगे पहुंचे मालगाड़ी के डिब्बों की दिशा मोरथला स्टेशन के पास डेड लाइन की ओर कर दी. इस वजह से मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस दौरान ट्रैक को भारी नुकसान पहुंचा और पौने दो घंटे तक यातायात बंद रहा. गनीमत रही कि बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. क्योंकि मालगाड़ी के रोल बैक होने के कुछ समय बाद जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन गुजरने वाली थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal