मध्यप्रदेश में विद्युत विभाग की कार्रवाई से परेशान किसान ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय मुनेंद्र राजपूत ने गांव में आत्महत्या की।
बिजली का बिल भुगतान न करने पर ऊर्जा कंपनी ने उसकी आटा मिल और मोटरसाइकिल अटैच कर ली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
मुनेंद्र के भाई लोकेंद्र राजपूत ने बताया कि उनके भाई ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि सरकार उसके शरीर के अंगों को बेचकर बिजली का बकाया वसूल ले।
पुलिस ने सुसाइड नोट के मिलने की पुष्टि की है। लोकेंद्र ने बताया कि लॉकडाउन हटने के बाद भी मुनेंद्र का व्यवसाय नहीं चल पाया। मुनेंद्र ने सरकारी अधिकारियों से अपील की थी कि बकाया देने के लिए उसे कुछ समय दिया जाए