वरिष्ठ द्रमुक नेता और पार्टी के लोकसभा सदस्य टी आर बालू की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और वह ठीक हैं। उनके बेटे ने बुधवार को यह जानकारी दी। बता दें कि बालू, कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं।
बालू के बेटे टी आर बी राजा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे पिता टी आर बालू की जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उनकी हालत स्थिर है और वह ठीक हैं। राजा ने कहा कि उनके पिता ने कोविड टीके की पहली खुराक ली थी और द्रमुक महासचिव दुरईमुरुगन ने दोनों खुराक ली है।
उन्होंने पिछले एक सप्ताह के दौरान अपने पिता के संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड जांच कराने और पूरी ऐहतियात बरतने का अनुरोध किया है। एक अन्य ट्वीट में राजा ने कहा कि टीका जरूरी है लेकिन और काम करने की जरूरत है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
