भारत के पूर्व ओपनर सचिन तेंदुलकर को कोरोना हो गया है. मास्टर ब्लास्टर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सचिन के कहा कि उन्होंने खुद को होम क्वांरटीन कर लिया है. इसके अलावा वो इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल और डॉक्टर की सलाह पर अमल कर रहे हैं.
हालांकि, कोरोना की आंच से सचिन तेंदुलकर का परिवार सुरक्षित है. उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे परिवार का भी कोरोना टेस्ट कराया गया, जो कि नेगेटिव आया है.
सचिन तेंदुलकर में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं. इस वक्त मुंबई समेत पूरा महाराष्ट्र कोरोना की चपेट में है. भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. सचिन तेंदुलकर भी मुंबई में रहते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
