कोरोना वायरस का प्रकोप कई महीनों से लगातार बरकार है। इस वायरस से अब तक कोई भी अछूता नहीं रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर मुंबई/ महाराष्ट्र में देखने को मिला है। जिसकी वजह से फिल्मी और टेलीविजन सितारे भी इससे अछूते नहीं रहे। वहीं अब हाल ही में एक और टेलीविजन अभिनेत्री इस वायरस का शिकार हो गई हैं।

छोटे पर्दे की जानी- मानी और चुलबुली अभिनेत्री तनाज ईरानी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। तनाज ने सोशल मीडिया पर इसकी सूचना दी है। तनाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया को ही इसका जरिया चुना है।
तनाज ने अपने आधिकारि इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में तनाज ने लिखा, ‘पॉजिटिव, कोरोना पॉजिटिव। मैं प्रार्थना कर रही हूं कि मैंने किसी को संक्रमित नहीं किया हो। बख्तियार ईरानी थैंक्यू इतने कूल, अंडरस्टैंडिंग और सपोर्टिव होने के लिए। लव यू।’
वहीं तनाज के पति बख्तियार ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए तनाज की कोरोना टेस्ट करवाते हुए तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ बख्तियार ने लिखा, ‘ये दुखद है लेकिन सच है। तनाज कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। जो भी आर्टिस्ट शूट पर हैं इसे हल्के में न लें। मास्क हमेशा नाक और मुंह को कवर करते हुए पहने। ध्यान रखे, अगर आप किसी को गलत तरीके से मास्क पहने देखते हैं तो उसे गाइड करें।’
गौरतलब है कि हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन, वरुण धवन और नीतू कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं टेलीविजन अभिनेत्री दिव्या भटनागर ने भी हाल ही में इसी वायरस की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया है। दिव्या बीते 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं जिसके बाद बीते दिन (7 दिसंबर) को उनका इलाज के दौरान निधन हो गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal