बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बाद अब आर माधवन को भी कोविड पॉजिटिव पाया गया है. एक्टर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करके फैन्स को अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी है. एक्टर ने साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स से अपनी बात को जोड़ते हुए लिखा है कि सब ठीक है और वह काफी तेजी से इस बीमारी से रिकवर कर रहे हैं.
आर माधवन ने फिल्म 3 इडियट्स के पोस्टर से अपनी और आमिर खान की तस्वीर साझा की है और लिखा, “फरहान को रैन्चो को फॉलो करना था और वायरस हमेशा से उन्हें फॉलो कर रहा था, हालांकि इस बार उसने उन्हें पकड़ ही लिया. लेकिन ऑल इज वेल और कोविड भी जल्द ही कुएं में गिरेगा. हालांकि ये वो जगह है जहां हम नहीं चाहते हैं कि राजू भी पहुंचे. शुक्रिया आपके प्यार के लिए. मैं तेजी से ठीक हो रहा हूं.”
बता दें कि फिल्म 3 इडियट्स में आमिर खान ने रैन्चो का रोल किया था और आर माधवन फरहान के किरदार में थे. शरमन जोशी ने इस फिल्म में राजू रस्तोगी का किरदार निभाया था और बोमन ईरानी ने फिल्म में कॉलेज के डीन वीरू सहस्त्रबुद्धि (वायरस) का किरदार निभाया था. फिल्म के किरदारों को जोड़ते हुए ही आर माधवन ने ट्वीट में अपनी बात कही है. मालूम हो कि 3 इडियट्स बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी.
बता दें कि बीते दिनों आमिर खान के प्रवक्ता ने उनके कोविड पॉजिटिव होने की बात बताई थी और साथ ही ये भी बताया था कि वह इस वक्त घर पर ही क्वारनटीन हैं. मालूम हो कि बीते कुछ दिनों में कई सितारों को कोविड पॉजिटिव पाया गया है. महाराष्ट्र में ये वायरस एक बार फिर से तेजी से पैर पसार रहा है. खतरे को ध्यान में रखते हुए सुपरस्टार सलमान खान ने बुधवार को वैक्सीन की पहली डोज ली थी.