दिल्ली ही नहीं पूरे देश मे कोरोना के केस बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

दिल्ली में कोरोना वायरस के महाप्रकोप के बीच हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. बीते दिन राजधानी में 13 हज़ार से अधिक मामले रिपोर्ट किए गए, जो अबतक का रिकॉर्ड है. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू जैसी सख्ती भी बरती जा रही है, लेकिन कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है. दिल्ली में टेस्टिंग, कोरोना के केस, अस्पतालों में बेड्स को लेकर क्या हालात हैं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने हर सवाल के जवाब दिए हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सत्येंद्र जैन ने बताया कि कल दिल्ली में 13,468 केस आए थे, जबकि कुल 1 लाख 2 हज़ार से ज़्यादा टेस्ट किए गए. दिल्ली में बीते दिन 13.14% पॉजिटिविटी थी. पूरी दिल्ली में और देश मे कोरोना के केस बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में सभी से ये अपील है कि बहुत ज़रूरी हो तभी घर से निकलें और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें, मास्क ज़रूर लगाएं. वहीं, डबलिंग रेट को लेकर मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से देश और दिल्ली, दोनों ही जगह मामले डबल हो रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, दिल्ली में केस 13 हज़ार है हालांकि डेथ रेट 2-3 फीसदी के बीच ही है. जितनी भी मौतें हो रही हैं, वो दुखद है. सत्येंद्र जैन ने बताया कि अगर आप एप में देखेंगे तो पिछले हफ्ते 6 हज़ार बेड थे, अब 13 हज़ार से भी ज़्यादा बेड हैं. हम लगातार बेड की संख्या बढ़ा रहे हैं. जो नया आदेश दिया है, उसको लागू होने में 3-4 दिन लग जाते हैं. पूरे देश के लिहाज से देखें तो किसी भी प्रदेश में जितने अधिकतम कोविड बेड हैं, उसके दोगुने से भी ज़्यादा दिल्ली में बेड हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वेंटिलेटर कोरोना संकट के दौरान सबसे आखिरी टूल है. उससे पहले होम आइसोलेशन, ऑक्सीजन जैसे स्टेज हैं. अभी दिल्ली में वेंटिलेटर की कमी नहीं है.

जमीनी हकीकत पर उठ रहे सवालों को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम लगातार नज़र बनाए हुए हैं, एप पर हर दिन में दो बार डाटा अपडेट हो रहा है. कुछ मौकों पर नंबर अपडेट होने में कुछ वक्त लगता है. लेकिन अगर किसी को बेड्स की सही जानकारी लेनी है, तो वो एप देखकर ही अस्पतालों में जाए और वहां पर फोन कर जरूर पता कर ले.

सत्येंद्र जैन ने कहा कि जो मरीज है वह सीधा अस्पतालों में फोन करे और बेड को लेकर बात करे. दिल्ली में यहां के मरीजों के साथ-साथ दूसरे राज्यों के मरीजों का भी इलाज चल रहा है.

दिल्ली में केंद्र के बेड्स की स्थिति पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र के अस्पतालों में बेड्स की संख्या नहीं बढ़ी है. राज्य सरकार ने केंद्र से बात की है. पिछली पीक में दिल्ली में केंद्र के अस्पतालों में 4100 बेड्स थे, इसबार सिर्फ 1100 हैं. केंद्र-राज्य में तालमेल की कमी पर मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है, क्योंकि केस अचानक बढ़ गए हैं ऐसे में सारी तैयारियां की जा रही हैं.

सत्येंद्र जैन ने कहा कि अधिकतर लोग घरों में रुक रहे हैं, ऐसे में अस्पताल के बेड्स की जरूरत अधिक है. कोविड केयर सेंटर्स में कुल 5525 बेड्स हैं, जिनमें से 286 भर गए हैं.

मंत्री ने कहा कि किसी भी शहर में आज तक जितने भी टेस्ट हम कर रहे हैं नहीं किए गए हैं. दिल्ली में लगातार एक लाख से ज्यादा टेस्ट हम कर रहे हैं जो कि किसी भी शहर के हिसाब से दोगुने से भी ज्यादा है. हम बिल्कुल पारदर्शिता बरत रहे हैं, एक लाख टेस्ट में से 70 फीसदी RT-PCR हैं.

सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछली बार लॉकडाउन लगाकर देखा था, लॉकडाउन से जो सबसे बड़ी सीख मिली वो यह कि अगर आप मास्क लगाएंगे तो इससे बच सकते हैं. कुछ लोगों का सोचना है कि हमने वैक्सीन लगवा ली अब हमें मास्क की जरूरत नहीं है. लेकिन सच ये है कि अगर आपने वैक्सीन लगवा भी ली है तो भी आपको मास्क जरूर पहनना है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com