दिल्ली: सीएम रेखा का एलान, जल्द बनेगा ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि दिल्ली सरकार जल्द ही ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड का गठन करेगी, जिसमें इस समुदाय के प्रतिनिधि और कार्यकारी सदस्य दोनों शामिल होंगे। इस बोर्ड से उनकी समस्याओं को समझकर उनके कल्याण के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी नेशनल ट्रांसजेंडर अवार्ड्स कार्यक्रम में दी।

अंतरराष्ट्रीय ट्रांसजेंडर अखाड़ा की ओर से अर्धनारीश्वर थीम पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साल 2019 में लागू किए गए ट्रांसजेंडर एक्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि यह कानून किन्नर समुदाय की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास केवल एक नारा नहीं, बल्कि सरकार का सच्चा संकल्प है। ये समाज के हरएक वर्ग को समान अवसर देने पर आधारित है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार किन्नर समुदाय की समस्याओं को समझेगी और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाएगी।

उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किन्नरों को समान सम्मान, अवसर और अधिकार मिलें, ताकि वे आत्मनिर्भर और सशक्त समाज का निर्माण कर सकें। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, विधायक शिखा राय सहित देशभर से आए प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com