दिल्ली सरकार का नया सचिवालय आईटीओ पर बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने आईटीओ क्षेत्र में दो ऊंचे ट्विन टावर बनाने की योजना तैयार की है। यह राजधानी की नई प्रशासनिक पहचान बनेगी।
यह प्रस्ताव दिल्ली सरकार के सभी प्रमुख विभागों को एक जगह लाने का लक्ष्य लेकर बनाया गया है। साथ ही राजधानी के पुराने और बिखरे हुए कार्यालय ढांचे को भी बदलने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है। विकास मिनार और उसके साथ सटे कार्यालय ब्लॉक, जहां वर्तमान में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड (डूसिब) के दफ्तर स्थित हैं, को तोड़कर नया सचिवालय कॉम्प्लेक्स तैयार किया जाएगा। इस परियोजना की लागत 2,000 करोड़ रुपये से अधिक अनुमानित है।
यह करीब 53,603 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला होगा। दोनों टावर एक-दूसरे से या तो स्काई ब्रिज या भूमिगत मार्ग के जरिये जुड़े होंगे ताकि विभागों के बीच सुचारू आवाजाही सुनिश्चित की जा सकेगी। इन इमारतों में ग्रीन बिल्डिंग टेक्नोलॉजी, ऊर्जा दक्ष डिजाइन, उन्नत फायर सेफ्टी सिस्टम और केंद्रीयकृत डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal