देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संकट के बीच पहले प्लाज्मा बैंक की शुरुआत हुई थी. इसके बावजूद दिल्ली में प्लाज्मा की कालाबाजारी सामने आई है.
खास रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस रिपोर्ट के आधार पर जांच करने का भरोसा दिलाया है.
मीडिया ने जब कालाबाजारी का पर्दाफाश किया, तो हर कोई हैरान हो गया. इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हम इस मामले की जांच करवाएंगे.
जब प्लाज्मा बैंक में 500 यूनिट प्लाज्मा है तो फिर लोग ऐसे ब्लैक में इसे क्यों खरीद रहे हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि ऐसा ना करें’.
आपको बता दें कि बुधवार को मीडिया ने अपने एक स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा किया था कि कैसे दिल्ली में कई लोग अपना प्लाज्मा डोनेट करने के लिए मुंह-मांगी कीमत मांग रहे हैं. कोरोना वायरस संकट के बीच प्लाज्मा लेने वाले मरीजों की मांग ज्यादा है, ऐसे में लोग इसका फायदा उठा रहे हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली देश का पहला ऐसा राज्य बना था जिसने प्लाज्मा बैंक की शुरुआत की थी, अब यहां पर कुल दो ऐसे बैंक बन चुके हैं.
कोरोना वायरस के इलाज के दौरान अगर किसी व्यक्ति को रिकवर हो चुके व्यक्ति का प्लाज्मा मिल जाए तो इलाज में राहत मिलती है. इसे ICMR द्वारा मंजूरी दी गई है.