देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू है. इस साल पहली बार संक्रमण का आंकड़ा एक दिन में 47 हजार से ज्यादा हो चुका है. यानि संकट फिर से दरवाजे पर दस्तक दे चुका है.
वही राहत की सांस लेने वाली दिल्ली पर फिर संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. वहां 24 घंटे में हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. दिल्ली की लगातार बिगड़ती हालत को देखते हुए होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि मनाने पर रोक लगा दी गई.
साथ ही फैसला लिया गया कि दिल्ली एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और ISBT पर अब कोरोना की रैंडम टेस्टिंग की जाएगी. कोरोना से जुड़े देश भर के अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.
कोरोना को लेकर लगातार हो रही लापरवाही ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में 1101 मामले सामने आए हैं.
19 दिसंबर के बाद ये एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 4411 हो गई. दिल्ली की लगातार बिगड़ती हालत को देखते हुए होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि मनाने पर रोक लगा दी गई. साथ ही फैसला लिया गया कि दिल्ली एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और ISBT पर अब कोरोना की रैंडम टेस्टिंग की जाएगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
