दिल्ली में कोरोना बना महादानव : 13500 के करीब नए मामले सामने आए 81 लोगों की हुई मौत

देश की राजधानी दिल्ली में हर बदलते दिन के साथ कोरोना के कारण हालात बदतर होते दिख रहे हैं. बीते दिन भी दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए और 13 हज़ार से अधिक नए कोरोना के केस सामने आए. दिल्ली में बिगड़ते हालातों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CBSE की परीक्षाएं रद्द करने की अपील की है, वहीं राजधानी से अब प्रवासी मज़दूरों की वापसी शुरू हो गई है.

10.00 AM: कोरोना की स्थिति को लेकर बीजेपी का केजरीवाल सरकार पर निशाना साधना जारी है. बीजेपी नेता विजय गोयल ने बुधवार को ट्वीट किया कि दिल्ली सरकार ने कोविड बीमारी के लिए जिस जापानी केकड़ा मशीन से सैनिटाइज़ करने पर इतनी फोटो खिंचवाई थी, वह मशीन अब इतना कोविड बढ़ने पर कहीं दिखाई नहीं दे रही.

बीते 24 घंटे में सामने आए केस: 13468
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 81
कुल एक्टिव केस: 43,510
कुल केस की संख्या: 7,50,156
अबतक हुई मौतें: 11,436

भले ही राज्य सरकार की ओर से बेड्स की संख्या बढ़ाने का दावा किया जा रहा हो, लेकिन दिल्ली के हालात बहुत अलग हैं. कई प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में बेड्स की कमी है. अचानक से कोरोना के केस बढ़ जाने के कारण हालात बेकाबू हो गए हैं. दिल्ली सरकार ने कई अस्पतालों को कोविड स्पेशल घोषित किया है, जबकि बेड्स बढ़ाने के लिए बैंकट हॉल को उनके साथ अटैच कर दिया है.

दिल्ली में हालात बिगड़ते देख और पाबंदियों के बीच बड़ी संख्या में पलायन हो रहा है. आनंद विहार बस स्टेशन हो या फिर दिल्ली के रेलवे स्टेशन बड़ी संख्या में प्रवासी मज़दूर यूपी-बिहार और झारखंड लौट रहे हैं. मज़दूरों का कहना है कि जिस तरह हालात बिगड़ रहे हैं, उससे लॉकडाउन का खतरा है और ऐसे में वक्त से घर वापसी ही सही रास्ता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com