कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंगलवार को बैठक की जिसमें यह फैसला हुआ कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होगा। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित सहित बैठक में शामिल तकरीबन सभी नेताओं ने आप के साथ तालमेल नहीं करने की राय जाहिर की।
बैठक के बाद शीला दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी, राहुल गांधी के साथ पार्टी नेताओं की बैठक के बाद आप के साथ गठबंधन नहीं करने का निर्णय लिया गया।
कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि बैठक में शीला और पीसीसी के पूर्व अध्यक्षों की राय को स्वीकार करते हुए गठबंधन नहीं करने का फैसला हुआ। उन्होंने कहा कि अब गठबंधन की बात यहीं खत्म हो गयी है।
बैठक में शामिल रहे डीपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने पीटीआई-भाषा से कहा, हमने राहुल जी को अपनी राय से अवगत कराया और उन्होंने कहा कि जो आप लोग चाहते हैं, वही मैं चाहता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘हम कभी भी आप के साथ गठबंधन नहीं चाहते थे। ये सब मीडिया में अटकलें चल रही थीं। हमारी ओर से कोई बात नहीं हुई थी।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal